बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाए गए प्रवासी मजदूर नाश्ता नहीं मिलने से आक्रोशित हो गए. वे अस्पताल परिसर में हंगामा भी करने लगे.
शांत कराया गया हंगामा
मजदूरों की माने तो गुरुवार सुबह खाना नहीं खाने के कारण एक बच्ची उल्टी करने लगी. जिसे देखकर उसकी मां परेशान हो गई. जिसके बाद प्रवासी मजदूर हंगामा करने लगे. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से नास्ते का वितरण करने के बाद हंगामा शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में 11 IAS अधिकारियों का तबादला, खंडेलवाल बने विकास आयुक्त
अस्पताल में कुल 23 प्रवासी मजदूर
बता दें कि बुधवार को ट्रेन से धनबाद स्टेशन पर प्रवासी मजदूर उतरे थे. धनबाद पीएमसीएच सीएस के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को डुमरा अस्पताल क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है. इस अस्पताल में कुल 23 प्रवासी मजदूर हैं, जो बाघमारा प्रखंड सहित अन्य क्षेत्र के ही निवासी है.