धनबादः जलेश्वर महतो के प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी की जिला इकाई के द्वारा अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, हेमंत सरकार पर तुष्टीकरण का लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कुछ नेता मंच पर स्थान नहीं मिलने के कारण नाराज हो गए. यही नही मंच से उन्हें बोलने का मौका भी नही दिया गया. जिसके बाद वे आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. हालांकि कार्यक्रम में शामिल अन्य नेताओं के द्वारा समझा बुझाकर लोगों को शांत कराय गया. इसके बाद कार्यक्रम सुचारू रूप से चला. कांग्रेस जिला इकाई के नेताओं के द्वारा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.