धनबादः रोटरी क्लब ऑफ धनबाद साउथ के बैनर तले शनिवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने कोरोना ने संक्रमण काल मे पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.
ये भी पढ़ें- NTPC के मैनेजर पर सीबीआई की कार्रवाई, 3 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
वितरण कर रहे क्लब के लोगों ने बताया कि चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर वैश्विक महामारी कोरोना काल में अपनी ड्यूटी को सफलतापूर्वक निभा रहे हैं. ऐसे में उनका बचाव निहायत जरूरी है. जिसके लिए क्लब की टीम तमाम जगहों पर जाकर मास्क और सेनेटाइजर वितरित कर रही है. क्लब के द्वारा कोरोना के संक्रमण काल मे कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमे आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं.