ETV Bharat / city

धनबाद में धोनी खेल चुके हैं कई मैच, संन्यास लेने के बाद आई बीते दिनों की याद - धोनी ने धनबाद में कई मैच खेले

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उनका धनबाद जिले से पुराना रिश्ता रहा है. अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत से पहले उन्होंने धनबाद में कई मैच खेले हैं.

RANJI player reaction on dhoni retirement in dhanbad
सीएम झा और टाटा स्टेडियम के स्पोर्ट्स इंचार्ज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:53 PM IST

धनबाद: भारतीय क्रिकेट टीम में सफल कप्तानी की पारी निभा चुके महेंद्र सिंह धोनी अब अंतराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. धोनी का धनबाद से भी गहरा नाता रहा है. उनके संन्यास लेने के बाद उनके साथ रणजी खेल चुके क्रिकेटरों में भी चर्चा होना लाजिमी है. ईटीवी भारत के टीम ने धोनी के साथ रणजी खेल चुके सीएम झा और टाटा स्टेडियम के स्पोर्ट्स इंचार्ज से बातचीत की.

देखें पूरी खबर

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2002-03 सत्र में जिले के जियलगोड़ा स्टेडियम में रणजी खेल चुके हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेला था. उस वक्त बिहार और झारखंड की संयुक्त रणजी टीम हुआ करती थी. इस मैच में धोनी ने अर्धशतक लगाया था, जिसके 1 साल बाद ही 2004 में एमएस धोनी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया. रणजी ट्रॉफी से पहले भी धोनी ने कई क्रिकेट यहां खेलें हैं. उनके साथ कई मैच खेल चुके रणजी के खिलाड़ी चंद्र मोहन झा का कहना है कि 1997-98 के सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने एमएस धोनी धनबाद पहुंचे थे, जिसमें वह खुद और धोनी ने अपनी टीम के लिए शतक बनाया था. वह मैच ड्रॉ हो गया था. उस मैच में रांची की टीम की तरफ से धोनी खेल रहे थे, जबकि चंद्र मोहन झा धनबाद जिला टीम से खेल रहे थे.

RANJI player reaction on dhoni retirement in dhanbad
धनबाद में खेले रणजी मैच

धनबाद के कई खिलाड़ियों ने खेला साथ

रणजी ट्रॉफी में सीएम झा के अलावे धनबाद के कई खिलाड़ी धोनी के साथ रणजी का मैच खेल चुके हैं. सीएम झा ने बताया कि धोनी निर्णय लेने के लिए शुरू से ही जाने जाते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के निर्णय को सीएम झा ने सही ठहराया है.

ये भी देखें- रांची: राज्य के शारीरिक शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन, 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन संचालन

टाटा स्टेडियम में भी महेंद्र सिंह धोनी समर क्रिकेट मैच खेलने के लिए पहुंचे थे. टाटा स्टेडियम के स्पोर्ट्स इंचार्ज सह झारखंड महिला क्रिकेट टीम के कोच बाल शंकर झा ने कहा कि समर क्रिकेट के मैच में चार बाहर के खिलाड़ियों को खेलने दिया जाता था. साल 2001 में धोनी ने टाटा जीएम 11 की ओर से मैच खेले थे. उस मैच में रांची से अंशुमन राज और पटना से धीरज कुमार और देवजीत चक्रवर्ती भी खेलने के लिए यहां पहुंचे थे. इसके साथ ही 2005 में धोनी समर क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए टाटा स्टेडियम पहुंचे थे.

धनबाद: भारतीय क्रिकेट टीम में सफल कप्तानी की पारी निभा चुके महेंद्र सिंह धोनी अब अंतराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. धोनी का धनबाद से भी गहरा नाता रहा है. उनके संन्यास लेने के बाद उनके साथ रणजी खेल चुके क्रिकेटरों में भी चर्चा होना लाजिमी है. ईटीवी भारत के टीम ने धोनी के साथ रणजी खेल चुके सीएम झा और टाटा स्टेडियम के स्पोर्ट्स इंचार्ज से बातचीत की.

देखें पूरी खबर

महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2002-03 सत्र में जिले के जियलगोड़ा स्टेडियम में रणजी खेल चुके हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेला था. उस वक्त बिहार और झारखंड की संयुक्त रणजी टीम हुआ करती थी. इस मैच में धोनी ने अर्धशतक लगाया था, जिसके 1 साल बाद ही 2004 में एमएस धोनी का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया. रणजी ट्रॉफी से पहले भी धोनी ने कई क्रिकेट यहां खेलें हैं. उनके साथ कई मैच खेल चुके रणजी के खिलाड़ी चंद्र मोहन झा का कहना है कि 1997-98 के सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने एमएस धोनी धनबाद पहुंचे थे, जिसमें वह खुद और धोनी ने अपनी टीम के लिए शतक बनाया था. वह मैच ड्रॉ हो गया था. उस मैच में रांची की टीम की तरफ से धोनी खेल रहे थे, जबकि चंद्र मोहन झा धनबाद जिला टीम से खेल रहे थे.

RANJI player reaction on dhoni retirement in dhanbad
धनबाद में खेले रणजी मैच

धनबाद के कई खिलाड़ियों ने खेला साथ

रणजी ट्रॉफी में सीएम झा के अलावे धनबाद के कई खिलाड़ी धोनी के साथ रणजी का मैच खेल चुके हैं. सीएम झा ने बताया कि धोनी निर्णय लेने के लिए शुरू से ही जाने जाते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के निर्णय को सीएम झा ने सही ठहराया है.

ये भी देखें- रांची: राज्य के शारीरिक शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन, 18 अगस्त से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन संचालन

टाटा स्टेडियम में भी महेंद्र सिंह धोनी समर क्रिकेट मैच खेलने के लिए पहुंचे थे. टाटा स्टेडियम के स्पोर्ट्स इंचार्ज सह झारखंड महिला क्रिकेट टीम के कोच बाल शंकर झा ने कहा कि समर क्रिकेट के मैच में चार बाहर के खिलाड़ियों को खेलने दिया जाता था. साल 2001 में धोनी ने टाटा जीएम 11 की ओर से मैच खेले थे. उस मैच में रांची से अंशुमन राज और पटना से धीरज कुमार और देवजीत चक्रवर्ती भी खेलने के लिए यहां पहुंचे थे. इसके साथ ही 2005 में धोनी समर क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के लिए टाटा स्टेडियम पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.