धनबाद: डायमंड क्रॉसिंग के पास रहने वाले लोगों ने रेलवे पीड़ित शोषित समाज के बैनर तले जिला के रणधीर वर्मा चौक पर सांसद पीएन सिंह का पुतला दहन किया. इस दौरान लोगों ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पीड़ित समाज के अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने कहा कि जिस व्यक्ति को लोगों ने अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है. जब किसी समस्या को लेकर उनके दरवाजे पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचते हैं तो उनके समर्थक मारपीट करते हैं.
ये भी पढ़े-केसर का दमः लाल सोना से चमकती महिलाओं की किस्मत
9 जनवरी की हुई घटना के बारे में अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने डायमंड क्रॉसिंग के लोगों के ऊपर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की. रेलवे प्रशासन लोगों को बेघर कर रहा था. इस कार्रवाई के विरोध में महिलाएं और बच्चे सांसद के आवास पहुंचते हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके लेकिन सांसद के समर्थक शराब के नशे में महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता करते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद के खिलाफ यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगी.