धनबाद: सरकार की सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का पूरे देश भर में विरोध हो रहा है.धनबाद भी इस विरोध प्रदर्शन से अछूता नहीं रहा. धनबाद जिले के विभिन्न इलाकों में छात्रों ने जमकर बवाल काटा ( agneepath yojana protest) साथ ही धनबाद जंक्शन पर छात्रों ने रेलवे पटरी को जाम कर दिया. जिससे ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. फिलहाल अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर आवाजाही ठप है. छात्र भी रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से की शांति की अपील, बोले- युवा तैयारी करें, भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
कई जिलों में हो रहा है प्रदर्शन: धनबाद के साथ झारखंड के कई जिलों में इस योजना का विरोध (agneepath yojana protest) किया जा रहा है. पलामू, जमशेदपुर, चतरा में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जमशेदपुर में पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. जबकि पलामू मेंअग्निपथ के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जाम को हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया. जबकि युवाओं ने भी पुलिस बल को निशाने पर लेकर पत्थर फेंका. एक मालगाड़ी के इंजन में तोड़फोड़ की गई है. करीब 45 मिनट तक डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने ट्रैक को जाम रखा था.
रक्षा मंत्री ने की है शांति की अपील: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.