ETV Bharat / city

कोयलांचल में नहीं थम रहा काले हिरे का काला कारोबार, पुलिस की छापेमारी से तस्करों में मचा हड़कंप - कोयला की राजधानी धनबाद

कोयलांचल धनबाद में कोयला चोरी कोई नया मामला नहीं है, लेकिन स्थानीय थानों को मामले की जानकारी के बाद कोयला तस्करों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं सोमवार को जिला एसएसपी के आदेश के बाद कई बोरे कोयला जब्त किया गया है.

Raids against coal smugglers in Dhanbad
काले हिरे का काला कारोबार
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:30 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद को देश की कोयला की राजधानी कहा जाता है लेकिन यहां पर कोयले का अवैध कारोबार भी जोरों पर होता है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से काले हीरे का अवैध कारोबार हमेशा से यहां फलता-फूलता रहा है. जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी होती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति है की जाती है.

देखें पूरी खबर

ताजा मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां धनबाद एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों पर दबिश दी है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में साइकिल से कोयले की तस्करी कर रहे अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 40 बोरा कोयला और कई साइकिल और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है, जबकि मौके पर कई तस्कर भागने में सफल रहे. हालांकि इस तरह के मामले में कोयला तस्कर कभी भी गिरफ्त में नहीं आते हैं.

ये भी पढे़ं- झारखंड के 35 हजार अधिवक्ताओं का मंगलवार को हड़ताल, जज और अधिवक्ता के बीच मारपीट का है मामला

इससे पूर्व शनिवार को भी पुलिस ने छापेमारी करते हुए हाड़ियाडीह इलाके से 11 टन अवैध कोयले से लदी ट्रक को जब्त किया था. उस मामले में ट्रक ड्राइवर, मालिक और अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया था. उस मामले में एक राजनीतिक पार्टी के युवा मोर्चा के नेता का नाम सामने आया था जिसे स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है लेकिन थानेदार ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

जब इस मामले से बरवाअड्डा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई लोगों के नाम कोयला तस्करी में सामने आते रहते हैं, लोग जानबूझकर गलत लोगों का नाम दे देते हैं. लेकिन यह जांच का विषय है. जांच पुलिस कर रही है जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है

धनबाद: कोयलांचल धनबाद को देश की कोयला की राजधानी कहा जाता है लेकिन यहां पर कोयले का अवैध कारोबार भी जोरों पर होता है. स्थानीय पुलिस के सहयोग से काले हीरे का अवैध कारोबार हमेशा से यहां फलता-फूलता रहा है. जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी होती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति है की जाती है.

देखें पूरी खबर

ताजा मामला धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां धनबाद एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों पर दबिश दी है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में साइकिल से कोयले की तस्करी कर रहे अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 40 बोरा कोयला और कई साइकिल और मोटरसाइकिल जब्त किया गया है, जबकि मौके पर कई तस्कर भागने में सफल रहे. हालांकि इस तरह के मामले में कोयला तस्कर कभी भी गिरफ्त में नहीं आते हैं.

ये भी पढे़ं- झारखंड के 35 हजार अधिवक्ताओं का मंगलवार को हड़ताल, जज और अधिवक्ता के बीच मारपीट का है मामला

इससे पूर्व शनिवार को भी पुलिस ने छापेमारी करते हुए हाड़ियाडीह इलाके से 11 टन अवैध कोयले से लदी ट्रक को जब्त किया था. उस मामले में ट्रक ड्राइवर, मालिक और अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया था. उस मामले में एक राजनीतिक पार्टी के युवा मोर्चा के नेता का नाम सामने आया था जिसे स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है लेकिन थानेदार ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

जब इस मामले से बरवाअड्डा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई लोगों के नाम कोयला तस्करी में सामने आते रहते हैं, लोग जानबूझकर गलत लोगों का नाम दे देते हैं. लेकिन यह जांच का विषय है. जांच पुलिस कर रही है जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.