धनबाद: कोयलांचल में व्यापक पैमाने पर इलाकों में गेसिंग का खेल चलता है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस ने पुराना स्टेशन के पास गेसिंग अड्डे पर छापेमारी की, जिसमें मौके से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं, पुलिस ने उक्त स्थल से 1,900 नकद और कुछ अहम कागजात जब्त की है.
ये भी पढे़ं: एयर इंडिया ने रातों-रात निकाले 50 पायलट
बता दें कि धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराना स्टेशन के पास गेसिंग अड्डे पर कुछ लोग जमा है, जिसके बाद उन्होंने टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा. घटनास्थल से दो लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसमें एक का नाम शाहिद बताया जा रहा है. छापेमारी के बाद घटना की सूचना धनसार थाने को दी गई. धनसार थाने की पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ में जुटी हुई है.