धनबाद: झरिया के सुदामडीह स्थित त्रिलोकीनाथ मध्य विद्यालय ग्राउंड में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान खेल मंत्री अमर बाउरी, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह समेत कई गणमान्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.
यहां मुख्यमंत्री को पुलिस ने गॉड ऑफ ऑनर भी दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री रोड शो करने वाले वाहन पर सवार हुए. सीतानाला से रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री चंदनकियारी की ओर निकल गए. सीएम रघुवर दास की इस यात्रा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.