धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की सीनेट की पहली बैठक हुई. जिसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू का धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. बीबीएम कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति अंजनी श्रीवास्तव, उपायुक्त ए दोड्डे, एसएसपी किशोर कौशल, धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक राजकिशोर महतो समेत तमाम आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही जिला पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
आपको बता दें कि धनबाद में विश्वविद्यालय के नाम को रखे जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था. अंत में टुंडी विधायक राजकिशोर महतो के पिता विनोद बिहारी महतो जो कि जाने-माने झारखंड आंदोलनकारी थे. उन्हीं के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा गया.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू धनबाद पॉलिटेक्निक के अस्थाई कार्यालय में पहुंची. जहां उनका पारंपरिक आदिवासी नृत्य से स्वागत किया गया. सीनेट की बैठक शुरू होने से पहले पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद बैठक की शुरुआत हुई.
आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने हाल ही में धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का गठन किया है. जिसके लिए भेलाटांड़ में करीब 25 एकड़ जमीन भी आवंटित की गई है. साथ ही बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय के भवन के लिए राज्य सरकार ने 365 करोड़ का फंड भी स्वीकृत किया है. जहां पर भवन निर्माण कार्य जारी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
वहीं बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के कुलपति अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि बीबीएम के यू के लिए आज एक सुनहरा दिन है. क्योंकि सीनेट की आज पहली बैठक हो रही है. जिसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुर्मू खुद भाग लेने के लिए रांची से धनबाद पहुंची हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है.