धनबाद: रेलवे में निकाली गई वेकेंसी को वापस लिए जाने और भारतीय रेल के निजीकरण के खिलाफ डीवाइएफआई के बैनर तले लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बुधवार को 'भागा' रेलवे स्टेशन पर नौजवानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नौजवानों ने केंद्र सरकार पर लॉकडाउन का सहारा लेकर जनता विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है.
डीवाईएफआई के बैनर तले बेरोजगार नौजवानों ने भागा स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. प्रदर्शन कर रहे नौजवानों का कहना है कि पिछले दिनों रेल मंत्री ने युवाओं को रेलवे में नियोजन देने पर रोक लगाने की बात कही थी. वैकेंसी के बाद युवाओं ने परीक्षा भी दी थी. जिसे रेल मंत्री ने रोक लगाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- तबलीगी जमातियों को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी बेल
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने रेल मंत्री पर आरोप लगाया कि लॉकडाउन की आड़ में जनता विरोधी काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार रेलवे को निजी हांथों में सौपने जा रही है. प्रत्येक साल लाखों युवाओं को रेलवे में रोजगार मिलता था. रेलवे की निजीकरण होने के बाद उन युवाओं को रोजगार मिलना बंद हो जायेगा. सरकार यदि अपनी नीति में बदलाव नहीं करती तो नौजवानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.