धनबाद: जिले के सरायढेला बाईपास रोड स्थित बीजेपी नेता प्रदीप मंडल के जेपी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद शव को बंधक बनाकर रखा गया है. अस्पताल प्रबंधन ने पैसे की मांग की. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़े- गजब है इस ITI कॉलेज की कहानी! न होती है पढ़ाई, न लगती है क्लास, फिर भी अच्छे अंक से पास होते हैं बच्चे
गिरिडीह के रहने वाले 28 वर्षीय रोहित राय पेड़ से गिर गया था. इसकी स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.