ETV Bharat / city

आठ लेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी

धनबाद में गोल बिल्डिंग से लेकर कांकों मोड़ तक बनाने वाली आठ लेन सड़क को लेकर विनोद बिहारी महतो चौक के पास चैंबर और नागरिक विचार मंच ने धरना दिया. लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में सालों से रुकावट पड़ी है और इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

protest for eight lane road construction work in dhanbad
धरना पर बैठे लोग
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:11 AM IST

धनबाद: जिले के बारामुड़ी स्थित विनोद बिहारी चौक के पास आठ लेन सड़क के काम में हो रही देरी के कारण सड़क दुर्घटनाएं और लोगों को परेशानी हो रही है. इसे लेकर नावाडीह बारामुड़ी चैंबर और नागरिक विचार मंच ने संयुक्त रूप से चैंबर के अध्यक्ष देवाशीष पाल की अध्यक्षता में धरना दिया. देवाशीष पाल ने कहा कि महीनों से काम बंद होने के बाद यहां काम फिर से शुरू हुआ है लेकिन काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है.


गड्ढों के कारण परेशानी

शनिवार को भी बिरसा मुंडा पार्क के पास चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोमवार को बाबूडीह के एक दंपती मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिर गए. झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन से यह मांग है कि आठ लेनिंग काम में तेजी लाएं और सड़क के दोनों किनारे बने गड्ढों को प्रशासन शीघ्र भरने का काम करें. उन्होंने कहा कि सड़क बनने में अभी समय लगेगा पर गड्ढों को भरा जा सकता है. सड़क किनारे बने गड्ढों के कारण लोगों को तो परेशानी हो ही रही है. इसके साथ ही यहां के व्यवसायियों और ग्राहकों को भी दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


आंदोलन की चेतावनी

इस संबंध में उन्होंने कहा कि वे लोग 2 से 3 दिन के अंदर उपायुक्त को ज्ञापन देने का काम करेंगे. इसके साथ ही इस विषय की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को भी दी जाएगी. इसके बावजूद अगर किनारों पर मिट्टी भराई का काम और रोड के काम में तेजी नहीं लाई जाएगी तो यहां के दुकानदार, नागरिक विचार मंच और स्थानीय जनता सभी मिलकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ये भी पढ़े- गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ

अधूरे सड़क निर्माण से हो रही दुर्घटनाएं

इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ वर्तमान रघुवर दास की सरकार ने किया था. सरकार बदलने के बाद यह सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया. बाद में फिर वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने इस सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई लेकिन सड़क निर्माण कार्य में धीमी गति के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार आए दिन अधूरे सड़क निर्माण के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.

धनबाद: जिले के बारामुड़ी स्थित विनोद बिहारी चौक के पास आठ लेन सड़क के काम में हो रही देरी के कारण सड़क दुर्घटनाएं और लोगों को परेशानी हो रही है. इसे लेकर नावाडीह बारामुड़ी चैंबर और नागरिक विचार मंच ने संयुक्त रूप से चैंबर के अध्यक्ष देवाशीष पाल की अध्यक्षता में धरना दिया. देवाशीष पाल ने कहा कि महीनों से काम बंद होने के बाद यहां काम फिर से शुरू हुआ है लेकिन काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है.


गड्ढों के कारण परेशानी

शनिवार को भी बिरसा मुंडा पार्क के पास चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोमवार को बाबूडीह के एक दंपती मोटरसाइकिल से गड्ढे में गिर गए. झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन से यह मांग है कि आठ लेनिंग काम में तेजी लाएं और सड़क के दोनों किनारे बने गड्ढों को प्रशासन शीघ्र भरने का काम करें. उन्होंने कहा कि सड़क बनने में अभी समय लगेगा पर गड्ढों को भरा जा सकता है. सड़क किनारे बने गड्ढों के कारण लोगों को तो परेशानी हो ही रही है. इसके साथ ही यहां के व्यवसायियों और ग्राहकों को भी दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


आंदोलन की चेतावनी

इस संबंध में उन्होंने कहा कि वे लोग 2 से 3 दिन के अंदर उपायुक्त को ज्ञापन देने का काम करेंगे. इसके साथ ही इस विषय की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को भी दी जाएगी. इसके बावजूद अगर किनारों पर मिट्टी भराई का काम और रोड के काम में तेजी नहीं लाई जाएगी तो यहां के दुकानदार, नागरिक विचार मंच और स्थानीय जनता सभी मिलकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ये भी पढ़े- गोड्डा में जिला स्तरीय पैदल मार्च के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, प्रदेश प्रवक्ता बोले-कांग्रेस किसानों के साथ

अधूरे सड़क निर्माण से हो रही दुर्घटनाएं

इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ वर्तमान रघुवर दास की सरकार ने किया था. सरकार बदलने के बाद यह सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया. बाद में फिर वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने इस सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई लेकिन सड़क निर्माण कार्य में धीमी गति के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार आए दिन अधूरे सड़क निर्माण के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.