धनबाद: बाघमारा के अंगारपथरा ओपी अंतर्गत कांटापहाड़ी में संचालित आउटसोर्सिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान इंटक कार्यकताओं और मौके पर तैनात प्रशासन के बीच जमकर नोक झोंक हुई. कई घंटों के बाद बाघमारा डीएसपी ने मामला को शांत कराया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल आउटसोर्सिंग में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर कई दिनों पहले आंदोलकारियों ने ज्ञापन सौंपा था. जिसके आलोक में कई बार आश्वासन दिया लेकिन आश्वासन धरा का धरा रह गया. जिसके बाद आंदोलकारियों ने कंपनी परिसर में धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य हो गए.
ये भी पढ़े- छह बार प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना सेवियर को डीसी ने किया सम्मानित
हालांकि कई घंटे के बाद बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया है. इसके साथ ही कंपनी प्रबन्धन के मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि कंपनी प्रबंधन से वस्तुस्थिति पर चर्चा कर आने वाले दिनों में सम्भवतः समाधान कर मांगो को पूरा किया जाएगा. फिलहाल डीएसपी के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया है.