धनबाद: भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अध्ययन और रिसाइक्लिंग को प्रमोट कर रहे ब्रिटेन की क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी के 73 वर्षीय प्रोफेसर एलन अपनी पत्नी पैट ब्रेथवेट के साथ धनबाद पहुंचे. बीबीएमकेयू के वीसी डॉ अनिल कुमार महतो ने उनका स्वागत किया. स्पॉट्स मोरगन क्वीन बी नाम की तीन पहिया वाहन पर अपनी पत्नी के साथ सवार होकर एलन भारत भ्रमण पर हैं.
![Professor of UK Cranefield University arrived in Dhanbad in a unique way](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dha-01-briten-photo-jh10002_19022020023841_1902f_00000_709.jpg)
रिसाइक्लिंग को प्रमोट और भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अध्ययन कर रहे एलन दंपती आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, लाइवलीहुड, ग्रामीण अर्थव्यवस्था आवश्यक सुधार लाने की दिशा में काम रही संस्था 'गूंज' के लिए 1.8 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए भारत की 5500 किलोमीटर की यात्रा पर हैं. एक फरवरी से उनकी यह यात्रा ट्रांस इंडिया चैलेंज के तहत आरंभ हुई है. यात्रा से इकट्ठा की हुई राशि का इस्तेमाल शैक्षणिक अनुसंधान में किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में की शिरकत
वे रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देने में जुटे हैं, प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइक्लिंग से बनी काले रंग की टी शर्ट वह खुद पहने हुए थे. उनके मुताबिक कोई भी चीज बेकार नहीं होती है. सही तरीके से इस्तेमाल कर फिर से उपयोग में लाया जा सकता है. प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर के रूप में पीटर और फिल्म डायरेक्टर डेविड कैम्पबेलभी एलन दंपति के साथ में है. मुंबई से दो अन्य गाइड भी साथ मे हैं.
1908 में बनी स्पोर्ट्स तीन पहिया मोरगन क्वीन बी से यह यात्रा की जा रही है. इस यात्रा की शूटिंग की जा रही है. ऑनलाइन चैनलों पर इसे प्रसारित भी किया जाना है. मुंबई से आरंभ हुई यह यात्रा हैदराबाद से कोलकाता होते हुए धनबाद पहुंची है. धनबाद से यह यात्रा नई दिल्ली के लिए रवाना होगी.