धनबाद: जिले के धनबाद-बलियापुर हीरक रोड पर इंटरसेप्टर वाहन से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें वाहनों की स्पीड के अलावा, हेलमेट, मास्क, कागजात की जांच की गई. इस दौरान 150 से अधिक वाहनों की जांच हुई और 22 के खिलाफ कार्रवाई की गई.
जिले में निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलानेवालों के खिलाफ गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन से धनबाद-बलियापुर हीरक रोड पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहनों को निर्धारित गति से ज्यादा गति में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया. सभी से पुलिस ने जुर्माना भी वसूला. वरीय पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर और जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) मुकेश कुमार के नेतृत्व में हीरक रोड, बलियापुर रोड पर ट्रैफिक सार्जेंट, यातायात प्रभारी, परिवहन विभाग की इकाई सड़क सुरक्षा सेल पीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से इंटरसेप्टर वाहन से विशेष अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें- एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
अभियान में लगभग 150 से अधिक वाहनों की गति मापी गई और बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने वाले को भी पकड़ा गया. जांच के क्रम में 25 ओवर स्पीड वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम (2019) के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. बता दें कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और अपराध में बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिले के विभिन्न सड़कों में वाहन चेकिंग अभियान में काफी तेजी लाई गई है और यह लगातार आगे भी जारी रहेगा. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस ने मास्क नहीं लगाकर चलनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन 150 लोग पकड़ा, जो मास्क नहीं लगाए थे.