धनबाद: कोयलांचल में दुर्गा पूजा के बाद से ही दीपावली और छठ तक जिले के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर जुए का खेल खेला जाता है. बीती रात निरसा इलाके में एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई जिसमें 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. धनबाद एसएसपी के निर्देश पर बड़े पैमाने में चल रहे जुआ अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी कर कुल दस लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रयागराज दौरा, बैठक में लेंगे हिस्सा
यह छापेमारी पंचेत थाना क्षेत्र में देर रात की गई. मौके से पुलिस ने 10 लोगों के साथ तास कि गड्डियां, 75 हजार नगद, 6 मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं. एसएसपी के निर्देश पर निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. बता दें कि डीवीसी के एक क्वार्टर NA-3/6 में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा चलाया जा रहा था.
वरीय पुलिस अधिकारियों को इस संदर्भ में लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. हिरासत में लिए गए तमाम लोगों को छापेमारी टीम ने पंचैत पुलिस के हवाले कर दिया है. जुआ अड्डा के खिलाफ इस पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.