धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बेवजह निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बीच सड़क पर उठक-बैठक करवाया और घर से नहीं निकलने की चेतावनी दी.
चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप दास के नेतृत्व में कुमारडुभी मोड़ पर एक अभियान चलाया गया. जिसके तहत लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दो पहिया वाहनों से मस्ती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ऐसे लोगों को सड़कों पर ही उठक-बैठक करवाया गया. इसके बाद इंस्पेक्टर ने बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी.
ये भी देखें- CP सिंह ने DGP को कटघरे में किया खड़ा, कहा- सत्ताधारी दल की बोल रहे भाषा
इंस्पेक्टर दिलीप दास ने कहा कि पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि सभी अपने-अपने घरों में ही रहे, बेवजह बाहर ना घूमे. जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे लोगों को सामाजिक दंड देकर उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले.