ETV Bharat / city

झड़पः ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज - धनबाद में बीसीसीएल लोडिंग प्वाइंट पर लाठीचार्ज

धनबाद में बीसीसीएल कोलियरी (BCCL Colliery) में एक बार फिर ग्रामीणों ने हंगामा किया है. गुस्साए लोग लोडिंग प्वाइंट (Loading Point) पर काम बंद करवा दिया, पुलिस पर पत्थर फेंके. जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज (Lathi charge) किया और कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया.

Police lathi charged on ruckus at loading point in Dhanbad
पुलिस का लाठीचार्ज
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 7:02 PM IST

धनबादः जिला में बीसीसीएल (BCCL) कुसुंडा क्षेत्र के गोधर स्थित 14 नंबर लोडिंग प्वाइंट (Loading Point) पर जमकर हंगामा हुआ. यहां पुलिस और पब्लिक आपस में उलझ गई. जिसको लेकर पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया. गोधर काली बस्ती के लोग रोजगार और सरदारी की मांग को लेकर काम बंद कराने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- धनबादः BCCL की लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों में गोलीबारी

लोडिंग प्वाइंट (Loading Point) पर वर्चस्व को लेकर एक गुट ने शुक्रवार को काम बंद कराया. उसके समर्थन में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाए और पुरुष मौके पर पहुंचकर काम बंद कराया. भारी भीड़ देखकर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की भरपूर कोशिश की.

देखें पूरी खबर

लेकिन ग्रामीण प्रशासन की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुए, उल्टे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. काफी मशक्कत के साथ पुलिस ग्रामीणों से बचती रही. लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज कर दिया. इससे इलाके में भगदड़ मच गई. भीड़ तीतर-बीतर होने के बाद पुलिस ने मौके से कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया.

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि गोधर लोडिंग प्वाइंट (Godhar Loading Point)पर काम आज पूरी तरह से ठप पड़ गया. काली बस्ती के लोग रोजगार और सरदारी की मांग को लेकर लोडिंग प्वाइंट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करने लगे. काम बंद होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की संख्या अधिक देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. इसके पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया. लोग किसी हाल में समझने को तैयार नहीं थे. इसी बीच पुलिस से गरमागरम बहस शुरू हो गई, लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा, इनमें से कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया गया है.

एसडीएम (SDM) ने कहा कि यहां नई लोडिंग प्वाइंट शुरू हुई है. स्थानीय लोगों की ओर से पहले से ही रोजगार की मांग की जा रही थी. प्रबंधन और लोगों के साथ रोजगार को लेकर वार्ता भी हुई थी, लोगों को रोजगार भी मिला था. करीब 2 हजार लोग यहां कार्य कर रहे हैं. अब कुछ अन्य लोग यहां पहुंचकर कार्य बाधित कर दिया. अब आगे का रास्ता निकाला जाएगा ताकि कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो.

धनबादः जिला में बीसीसीएल (BCCL) कुसुंडा क्षेत्र के गोधर स्थित 14 नंबर लोडिंग प्वाइंट (Loading Point) पर जमकर हंगामा हुआ. यहां पुलिस और पब्लिक आपस में उलझ गई. जिसको लेकर पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया. गोधर काली बस्ती के लोग रोजगार और सरदारी की मांग को लेकर काम बंद कराने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें- धनबादः BCCL की लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों में गोलीबारी

लोडिंग प्वाइंट (Loading Point) पर वर्चस्व को लेकर एक गुट ने शुक्रवार को काम बंद कराया. उसके समर्थन में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाए और पुरुष मौके पर पहुंचकर काम बंद कराया. भारी भीड़ देखकर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की भरपूर कोशिश की.

देखें पूरी खबर

लेकिन ग्रामीण प्रशासन की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुए, उल्टे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. काफी मशक्कत के साथ पुलिस ग्रामीणों से बचती रही. लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज कर दिया. इससे इलाके में भगदड़ मच गई. भीड़ तीतर-बीतर होने के बाद पुलिस ने मौके से कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया.

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि गोधर लोडिंग प्वाइंट (Godhar Loading Point)पर काम आज पूरी तरह से ठप पड़ गया. काली बस्ती के लोग रोजगार और सरदारी की मांग को लेकर लोडिंग प्वाइंट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करने लगे. काम बंद होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की संख्या अधिक देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. इसके पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया. लोग किसी हाल में समझने को तैयार नहीं थे. इसी बीच पुलिस से गरमागरम बहस शुरू हो गई, लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा, इनमें से कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया गया है.

एसडीएम (SDM) ने कहा कि यहां नई लोडिंग प्वाइंट शुरू हुई है. स्थानीय लोगों की ओर से पहले से ही रोजगार की मांग की जा रही थी. प्रबंधन और लोगों के साथ रोजगार को लेकर वार्ता भी हुई थी, लोगों को रोजगार भी मिला था. करीब 2 हजार लोग यहां कार्य कर रहे हैं. अब कुछ अन्य लोग यहां पहुंचकर कार्य बाधित कर दिया. अब आगे का रास्ता निकाला जाएगा ताकि कार्य में बाधा उत्पन्न ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.