धनबाद: जिले में होली के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब खपाने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने बलियापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए जमीन के अन्दर छिपाकर रखी गई करीब 200 गैलेन महुआ शराब को नस्ट कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
बलियापुर थाना क्षेत्र में सुरूंगा के जोगन कोचा जोड़िया के पास महुआ शराब की भट्ठियों में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर जब जांच की तो होश फाख्ता हो गए. दरअसल, शराब माफिया ने अवैध शराब के करीब 200 गैलेन जमीन के अंदर छिपा के रखे थे. पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब को नष्ट किया. हालांकि मौका पाते ही सभी आरोपी फरार हो गए.
बलियापुर थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि शराब बनाने से पहले कारोबारी महुआ को गैलेन में पानी डालकर रखते हैं. इसके बाद फिर भट्ठियों पर रखकर शराब बनाई जाती है. थाना प्रभारी ने कहा कि होली के दौरान भारी मात्रा में महुआ शराब कई क्षेत्रों में खपाने की तैयारी चल रही थी.