धनबाद: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी व्यवसायी संतोष कुमार मंडल की पोकलेन मशीन गोविंदपुर थाना क्षेत्र से गायब हो गई. जिसकी FIR करने के लिए वह कई दिनों से थाना का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन सुनवाई नहीं होने पर अंत में वह सिटी एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी में पोकलेन मशीन में लगी आग, काबू पाने का प्रयास जारी
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी संतोष कुमार मंडल की पोकलेन मशीन धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निर्मला अस्पताल के पास से बीते दिनों गायब हो गई. पीड़ित व्यवसायी के अनुसार रंजीत नामक एक शख्स ने एक कोयला भट्ठे में पोकलेन मशीन चलाने के लिए उनके ऑपरेटर को फोन किया था. फिर ऑपरेटर ने अपने मालिक से पूरी बात कहकर एक टेलर में पोकलेन मशीन को लादकर जीटी रोड के रास्ते गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पहुंचा.
जहां 2 दिनों तक पोकलेन मशीन को टेलर से नहीं उतारा गया. तीसरे दिन मशीन को टेलर से उतारने के बाद ऑपरेटर को एक होटल में जाकर रात में रूकने को कहा. दूसरे दिन सुबह जब ऑपरेटर ने रंजीत को फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद वह निर्मला अस्पताल के पास पहुंचे, जहां पर पोकलेन मशीन रखने की बात हुई थी. वहां आने पर पोकलेन मशीन वहां से गायब मिली फिर ऑपरेटर ने पूरी घटना की जानकारी अपने मालिक को दी.
26 सितंबर को पोकलेन मशीन गायब होने के बाद कुछ काम बस 2 दिनों तक मालिक गोविंदपुर थाना नहीं पहुंच सके. 29 सितंबर को गोविंदपुर थाना में आवेदन देने के लिए पहुंचने पर उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए और थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से मना कर दिया. जिसके बाद वह न्याय की गुहार लगाने धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार के पास पहुंचे. सिटी एसपी से मुलाकात के बाद व्यवसायी ने कहा कि सिटी एसपी ने उचित जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है. इस पूरे मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने सिटी एसपी से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि डीएसपी को इस पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.