धनबाद: जिले में आठवीं मंजिल से गिरने से एक प्लम्बर की मौत हो गई है.आईआईटी आईएसएम में हादसा के बाद मृतक मनोज यादव के परिजनों ने ठेकेदार पर काम करवाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा था जिस वजह से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Daroga Lalji Yadav Death Case: CID की प्रारंभिक जांच पूरी, सामने आई मौत की वजह
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि प्लंबर मनोज यादव आईआईटी आइएसएम की सीआरई बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर काम कर रहा था.आउटर साइड में बाथरूम के सीआई पाइप लाइन का काम किया जा रहा था.चैन रेंच पर पैर रखकर टाइट करने काम मनोज कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और बिल्डिंग से नीचे गिर गया. हादसे के बाद अनान फानन में उसे एसएनएमसीएच लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद परिजनों का कहना है कि काम दौरान ठेकेदार के द्वारा लापरवाही से काम लिया जा रहा था. जिस कारण यह हादसा हुआ है. काम के दौरान कोई भी सुरक्षा का ख्याल नही रखा गया था. इसके साथ परिजनों ने उचित मुआवजा देने की मांग काम कराने वाली कंपनी से की है. वहीं काम कराने वाली कंपनी के पदाधिकारी प्रणय देवा का कहना है कि उन्हें पता नही कि वह कितनी मंजिल से गिरा है. उन्होंने बताया कि एच आर बिल्डर के द्वारा आउट कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रखा जाता है. सेफ्टी बेल्ट काम करने वालों को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ईएसआई के प्रावधान के तहत मृतक के आश्रितों मुआवजा दिया जायेगा.