ETV Bharat / city

धनबाद सेंट्रल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, उपायुक्त ने BCCL सीएमडी से आपूर्ति को कहा

धनबाद डीसी ने बीसीसीएल सीएमडी को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर डीसी ने सेंट्रल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बीसीसीएल सीएमडी से आपूर्ति कराने की मांग की है.

dc wrote a letter to bccl cmd regarding oxygen supply in dhanbad
उपायुक्त उमाशंकर सिंह
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:56 AM IST

धनबाद: उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से सेंट्रल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के उचित इलाज के लिए निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति करने, सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध 268 डी टाइप और 49 बी टाइप सिलेंडर की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: DC ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी वृद्धि देखी जा रही है. दूसरी लहर में वायरस की क्षमता भी अधिक है. इसके साथ ही आपदा की वर्तमान परिस्थिति में जिला प्रशासन के सामने कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आया है.

आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में 30 आईसीयू और 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर के रिकॉर्ड के अनुसार सेंट्रल अस्पताल में अभी तक 268 डी पाइप जंबो सिलेंडर और 49 बी पाइप सिलेंडर विभिन्न माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं.


कंट्रोल रूम को मिल रहीं शिकायतें
कंट्रोल रूम से समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि सेंट्रल अस्पताल की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता से संबंधित ब्यौरा समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं कि वहां संक्रमित मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

सेंट्रल अस्पताल में सिलेंडर की कमी
वर्तमान में सेंट्रल अस्पताल के पास 268 डी टाइप जंबो सिलेंडर और 49 बी टाइप सिलेंडर उपलब्ध हैं लेकिन इसकी उपयोगिता से संबंधित कोई सूचना नहीं है. समीक्षा के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए टैग ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग अन्य वार्ड में किया जा रहा है. इससे नॉन आईसीयू 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में बी टाइप और डी टाइप जंबो सिलेंडर की कमी हो गई है.

डीसी ने बीसीसीएल सीएमडी को दिया निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि बीसीसीएल के पास पर्याप्त संख्या में डी टाइप जंबो सिलेंडर और बी टाइप सिलिंडर पहले से ही उपलब्ध हैं लेकिन इसका उपयोग मरीजों के इलाज में नहीं करना कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का सरासर उल्लंघन है, इसलिए बीसीसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर वरीय अधिकारियों की समिति गठित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं जिसमें सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध 268 डी टाइप और 49 बी टाइप सिलेंडर वर्तमान में कहां-कहां प्रयोग में लाए जा रहे हैं तथा सिलेंडर किस स्थिति में हैं.

धनबाद: उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से सेंट्रल अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के उचित इलाज के लिए निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति करने, सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध 268 डी टाइप और 49 बी टाइप सिलेंडर की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: DC ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में काफी वृद्धि देखी जा रही है. दूसरी लहर में वायरस की क्षमता भी अधिक है. इसके साथ ही आपदा की वर्तमान परिस्थिति में जिला प्रशासन के सामने कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज करना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आया है.

आईसीयू और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज में कोई परेशानी ना हो इसके लिए बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में 30 आईसीयू और 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर के रिकॉर्ड के अनुसार सेंट्रल अस्पताल में अभी तक 268 डी पाइप जंबो सिलेंडर और 49 बी पाइप सिलेंडर विभिन्न माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं.


कंट्रोल रूम को मिल रहीं शिकायतें
कंट्रोल रूम से समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई है कि सेंट्रल अस्पताल की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता से संबंधित ब्यौरा समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इसके साथ ही कंट्रोल रूम को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं कि वहां संक्रमित मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

सेंट्रल अस्पताल में सिलेंडर की कमी
वर्तमान में सेंट्रल अस्पताल के पास 268 डी टाइप जंबो सिलेंडर और 49 बी टाइप सिलेंडर उपलब्ध हैं लेकिन इसकी उपयोगिता से संबंधित कोई सूचना नहीं है. समीक्षा के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड के लिए टैग ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग अन्य वार्ड में किया जा रहा है. इससे नॉन आईसीयू 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में बी टाइप और डी टाइप जंबो सिलेंडर की कमी हो गई है.

डीसी ने बीसीसीएल सीएमडी को दिया निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि बीसीसीएल के पास पर्याप्त संख्या में डी टाइप जंबो सिलेंडर और बी टाइप सिलिंडर पहले से ही उपलब्ध हैं लेकिन इसका उपयोग मरीजों के इलाज में नहीं करना कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल का सरासर उल्लंघन है, इसलिए बीसीसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर वरीय अधिकारियों की समिति गठित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं जिसमें सेंट्रल अस्पताल में उपलब्ध 268 डी टाइप और 49 बी टाइप सिलेंडर वर्तमान में कहां-कहां प्रयोग में लाए जा रहे हैं तथा सिलेंडर किस स्थिति में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.