धनबाद: कोयलांचल के सरायढेला थाना क्षेत्र में जहर खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. SNMMCH में जहर खाये युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मृतक की मां और पत्नी दोनों ने एक दूसरे पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया. उसके बाद अस्पताल परिसर में ही हंगामा करने लगे. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को लेकर CBI की टीम दिल्ली रवाना, गुजरात में होगा नार्को टेस्ट
पति-पत्नी के बीच चल रहा था झगड़ा
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कई सालों से खटपट चल रही थी. कई बार महिला थाने और स्थानीय सरायढेला थाने में सुलह भी हुई थी. 4 साल पहले व्यक्ति की शादी हुई थी. दोनों ने कोर्ट में प्रेम विवाह किया था. वहीं, जब इस घटना की जानकारी मृतक की मां मुन्नी देवी और पत्नी सावित्री देवी को मिली तो दोनों ने ही एक दूसरे पर जहर खिलाकर सूरज गुप्ता को मारने का आरोप लगाने लगे. सास का कहना था कि बहू बार-बार महिला थाने में आवेदन देकर पूरे परिवार को प्रताड़ित करती थी. महिला का आरोप है कि उसकी बहू ने कई दफा उसके बेटे को पुलिस से पिटवाया भी था और अंत में उसने बेटे को जहर देकर मार डाला. वहीं, मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि उसकी सास और गोतनी ने मिलकर जहर खिलाकर उसके पति को मार दिया है और अब उसे इंसाफ चाहिए.