ETV Bharat / city

प्रेमी जोड़े की घर वापसी पर हो रही पंचायत में हुई मारपीट, चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - धनबाद न्यूज

धनबाद का गोविंदपुर उस समय रणक्षेत्र बन गया जब प्रेमी जोड़ के घर लौटने पर पंचायत चल रही थी. इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

On the return home of the loving couple fight in panchayat
On the return home of the loving couple fight in panchayat
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 6:47 AM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पंचायत के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुबरीटांड गांव में बीते दिनों प्रेम प्रसंग में एक जोड़ा घर से भाग गया था. घर वापसी के बाद आज उसी मामले में गांव में पंचायत की जा रही थी. पंचायत के दौरान ही किसी बात को लेकर तूतू-मैंमैं शुरू हो गई. फिर देखते ही देखते पूरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. प्रेमी इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया.

डीएसपी का बयान

ये भी पढ़ें: बाल संप्रेक्षण गृह में रेडः मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद

पंचायत के दौरान मारपीट की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस में सूचना पाकर तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भिजवाया. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि चार घायल को अस्पताल लाया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर है और दो को हल्की चोटें आई है. सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पंचायत के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुबरीटांड गांव में बीते दिनों प्रेम प्रसंग में एक जोड़ा घर से भाग गया था. घर वापसी के बाद आज उसी मामले में गांव में पंचायत की जा रही थी. पंचायत के दौरान ही किसी बात को लेकर तूतू-मैंमैं शुरू हो गई. फिर देखते ही देखते पूरा इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. प्रेमी इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया.

डीएसपी का बयान

ये भी पढ़ें: बाल संप्रेक्षण गृह में रेडः मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद

पंचायत के दौरान मारपीट की घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस में सूचना पाकर तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल भिजवाया. डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि चार घायल को अस्पताल लाया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर है और दो को हल्की चोटें आई है. सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.