निरसा, धनबाद: विधानसभा के चौथे चरण के मतदान में निरसा विधानसभा से मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अरुप चटर्जी ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया फिर वोट दी.
युवाओं को रोजगार पहली प्राथमिकता
अरुप चटर्जी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ कोई स्टार प्रचारक नहीं हैं. वे खुद ही स्टार प्रचारक हैं. चटर्जी ने कहा कि जीत के बाद वे यहां के युवाओं को रोजगार, विकास के लिए काम करेंगे. यही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में चौथे चरण का चुनाव, 10 सीटों पर सुबह 7 से 5 और पांच सीटों पर 3 बजे तक डाले जाएंगे वोट
तीन बार से विधायक
बता दें कि तीन बार से विधायक रह चुके अरूप चटर्जी चौथी बार निरसा के रण में हैं.