धनबाद: नगर निगम (Dhanbad Municipal Corporation) के निलंबित मुख्य अभियंता नेशनल गेम्स घोटाले (National Games Scam) में मुख्य आरोपी अजित लुईस लकड़ा की सोमवार को हृदय गति रुकने से इलाज के क्रम में मौत हो गई. जालान अस्पताल में उनकी मौत हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं: 34th National Games Scam: आरोपी हीरा लाल दास की बढ़ी मुश्किलें, जमानत याचिका खारिज
बताया जाता है कि कई सालों से धनबाद नगर निगम के निलंबित मुख्य अभियंता अजीत लुइस लकड़ा 28.34 करोड़ के नेशनल गेम्स घोटाले मामले में फरार चल रहे थे.
रविवार की देर रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें शहर के एशियन जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया. इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. नेशनल गेम्स घोटाला मामले में अजित लुईस लकड़ा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.
नेशनल गेम्स घोटाले में कई अधिकारियों की मिलीभगत
नेशनल गेम्स घोटाले को लेकर निगरानी कांड संख्या 49/10 के तहत लुईस लकड़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच के दौरान घोटाले में सेवानिवृत्त कल्याण पदाधिकारी सुविमल मुखोपाध्याय, नगर निगम धनबाद के चीफ इंजीनियर अजित लुईस लकड़ा, सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता कैबिनेट (निगरानी) शुकदेव सुबोध गांधी और मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड निवासी हीरा लाल दास की मिलीभगत सामने आई थी. इन सभी पर गलत तरीके से सरकार के वित्तीय नियमों का दुरुपयोग करने और पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. इस मामले में पूर्व राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति के महासचिव एसएम हाशमी को भी गिरफ्तार किया गया था.