धनबाद/निरसा: जिला के निरसा विधानसभा क्षेत्र के चिरकुंडा स्थित अग्रसेन भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नारी तू नारायणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत के पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया.
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बीजेपी ने नारी तू नारायणी कार्यक्रम के जरिए महिलाओं में उत्साह भरने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया. बता दें कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी निरसा विधानसभा में अभी तक भाजपा अपना खाता नहीं खोल पाई है.
भाजपा में शामिल हुई दो बड़ी नेत्री
2014 की चुनाव में भाजपा महज 1035 मतों से हार गई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में निरसा के दो बड़ी नेत्री अपर्णा सेनगुप्ता एवं निर्दलीय प्रत्याशी अनीता गोराई भाजपा से इतर चुनावी मैदान में थी. लेकिन दोनों इस बार भाजपा में शामिल हो चुकी है, जिससे पार्टी काफी उत्साहित है.
वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसी उद्देश्य को लेकर विधानसभा क्षेत्रों के तमाम महिलाओं को कार्यक्रम के दौरान एकत्रित कर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मूल मंत्र दिया गया.
ये भी पढें-धनबाद: तेज रफ्तार 407 ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर ही मौत
चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को मिले दिशा-निर्देश
कार्यकर्ताओं को भी अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाने की नसीहत दी गई. इस दौरान मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया. ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना मत दे, जिससे निरसा में भी भाजपा का झंडा लहराए.