धनबाद: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टी के नेताओं की मंशा भी साफ होती जा रही है. इसी कड़ी में धनबाद के सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी कर दी है. उनका कहना है कि वे बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और बीजेपी उन्हें अगर धनबाद विधानसभा से टिकट देती है तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे.
कई सालों से हूं अनुशासित कार्यकर्ता
प्रशांत सिंह ने कहा कि मैं वे भारतीय जनता पार्टी का एक अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पिछले कई सालों से पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते आ रहे हैं. अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की कार्य समिति के सदस्य भी हैं. पिछले कई सालों से चुनाव लड़ने की चर्चा पार्टी के बीच चल रही है. इस बारे में यदि पार्टी का दिशा-निर्देश होगा तो उसका पालन वे जरूर करूंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के बयान पर भड़की सहयोगी पार्टी, कहा- ये बयान ट्यूनिंग के पहले बिगड़े हुए सुर की तरह
'पार्टी का निर्देश आने पर जरूर लड़ूंगा चुनाव'
प्रशांत सिंह ने कहा कि साल 2009 और 2014 के चुनाव में पार्टी की ओर से जो सर्वे किया गया था, उस सर्वे में मेरा नाम धनबाद विधानसभा से गया था. इसलिए पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं धनबाद विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ूंगा. बता दें कि राज सिन्हा धनबाद से सीटिंग विधायक है ऐसे में उनकी दावेदारी के इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है, जब चुनावी प्रक्रिया चलती है तो टिकट देने को लेकर पार्टी का अलग मापदंड होती है. अगर इस प्रक्रिया में पार्टी का निर्देश आता है तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.