ETV Bharat / city

आजादी के बाद पहली बार इन गांवों में पहुंचे सांसद पीएन सिंह, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद - सांसद ने बांटा सूखा राशन

सोमवार को धनबाद के सांसद पीएन सिंह सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचे. जहां आज तक आजादी के बाद कोई भी सांसद नहीं पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच सूखा राशन और मास्क का वितरण किया और गांव को सेनेटाइज कराया. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत की टीम को भी धन्यवाद दिया.

pn singh, पीएन सिंह
सेनेटाइज करते पीएन सिंह
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:32 PM IST

धनबाद: जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के आमाघाटा, खेतटांड़ इलाके में लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों की स्थिति अच्छी नहीं है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि देर से ही सही आजादी के बाद इस लॉकडाउन में पहली बार सांसद पीएन सिंह लोगों की मदद करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के बीच सूखा राशन और मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे गांव को सेनेटाइज भी किया.

देखें पूरी खबर

पहाड़ी के नीचे बसा है यह गांव

बता दें कि मुख्य सड़क से लगभग 8 किलोमीटर दूर पहाड़ी के ठीक नीचे बसा यह खेतटांड़ गांव विकास से आज भी कोसों दूर है. गांव पहुंचने के लिए ग्रामीण सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर है, सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर दिखाई देते हैं. जिस कारण दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है, ऐसे जगहों पर फोटो खिंचवाने के लिए राशन बांटनेवाले लोग पहुंचना पसंद नहीं करते. जबकि सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोग ग्रामीण क्षेत्र के यही लोग हैं.

शहरों में मदद पहुंचाने वालों की कोई कमी नहीं
शहरी इलाकों में नेतागण, व्यवसाई, समाजसेवी, सरकारी योजना सभी कुछ दिखाई देती है जो लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक कोई मदद नहीं पहुंची है. ग्रामीण बताते हैं कि आजादी के बाद पहली बार यहां सांसद पहुंचे. इस लॉकडाउन में आज तक कोई भी यहां नहीं आया और ना ही किसी प्रकार की मदद मिली है. सिर्फ जन वितरण प्रणाली की दुकान से सरकारी चावल मिला है.

ये भी पढ़ें- उतर भारत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन डालटनगंज के लिए रवाना, लगभग 1300 मजदूरों का होगा आगमन

रोजगार छीनने से लोग हैं परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि कोटा से चावल जरूर मिला है लेकिन सिर्फ चावल से ही पेट नहीं भरता, उसके साथ अन्य कई चीजों की भी जरूरत पड़ती है. रोजगार छीन जाने के कारण इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और अन्य खाद्य सामग्रियों के लिए काफी परेशानी हो रही है. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सोमवार को इन इलाकों में आटा, आलू, दाल, नमक का वितरण किया है.

सांसद ने माना हुई है गलती
ईटीवी भारत के सवाल पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार इन इलाकों में आना जरूर दुर्भाग्यपूर्ण है. इनमें ग्रामीणों की गलती या फिर हमारी गलती जो भी हो लेकिन कोरोना के इस कहर में इन सभी बातों को दरकिनार कर लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य होना चाहिए. उन्होंने आगे इन इलाकों में सड़कों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन की ड्रोन से हो रही निगरानी, प्रवासियों की वापसी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

ईटीवी भारत के कार्यों को सांसद ने सराहा
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि लोगों को इन ग्रामीण इलाकों तक मदद पहुंचाने के लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के गांव तक पहुंचने पर उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की भी टीम बधाई के पात्र हैं जो इस सुदूर ग्रामीण इलाके तक रिपोर्टिंग के लिए पहुंची है. सांसद ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को काफी मदद मिल रही है. इन इलाकों में भी सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे दाल-भात केंद्र जैसी चीजें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खोलने की जरूरत है. जिस पर सरकार को ध्यान देनी चाहिए.

व्यवसायियों ने भी लोगों से की आने की अपील
सांसद के साथ गांव में पहुंचे युवा व्यवसाई नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है. इसलिए उन्होंने जान-बूझकर ग्रामीण क्षेत्रों में मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. अब तक 50 से अधिक गांवों तक जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई गई है. आगे इस प्रकार का कार्य करते रहने की भी बात उन्होंने कही है. उन्होंने अन्य व्यवसायियों से भी मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करने की अपील की है. हालांकि अपने गांव में पहली बार सांसद को देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और गांव के मांझी हडाम ने सांसद को सम्मानित भी किया. सांसद ने भी कहा इन जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाकर दिल को सही में सुकून मिला है.

धनबाद: जिले के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के आमाघाटा, खेतटांड़ इलाके में लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों की स्थिति अच्छी नहीं है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि देर से ही सही आजादी के बाद इस लॉकडाउन में पहली बार सांसद पीएन सिंह लोगों की मदद करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के बीच सूखा राशन और मास्क का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे गांव को सेनेटाइज भी किया.

देखें पूरी खबर

पहाड़ी के नीचे बसा है यह गांव

बता दें कि मुख्य सड़क से लगभग 8 किलोमीटर दूर पहाड़ी के ठीक नीचे बसा यह खेतटांड़ गांव विकास से आज भी कोसों दूर है. गांव पहुंचने के लिए ग्रामीण सड़क की स्थिति भी काफी जर्जर है, सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर दिखाई देते हैं. जिस कारण दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है, ऐसे जगहों पर फोटो खिंचवाने के लिए राशन बांटनेवाले लोग पहुंचना पसंद नहीं करते. जबकि सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोग ग्रामीण क्षेत्र के यही लोग हैं.

शहरों में मदद पहुंचाने वालों की कोई कमी नहीं
शहरी इलाकों में नेतागण, व्यवसाई, समाजसेवी, सरकारी योजना सभी कुछ दिखाई देती है जो लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं. लेकिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक कोई मदद नहीं पहुंची है. ग्रामीण बताते हैं कि आजादी के बाद पहली बार यहां सांसद पहुंचे. इस लॉकडाउन में आज तक कोई भी यहां नहीं आया और ना ही किसी प्रकार की मदद मिली है. सिर्फ जन वितरण प्रणाली की दुकान से सरकारी चावल मिला है.

ये भी पढ़ें- उतर भारत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन डालटनगंज के लिए रवाना, लगभग 1300 मजदूरों का होगा आगमन

रोजगार छीनने से लोग हैं परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि कोटा से चावल जरूर मिला है लेकिन सिर्फ चावल से ही पेट नहीं भरता, उसके साथ अन्य कई चीजों की भी जरूरत पड़ती है. रोजगार छीन जाने के कारण इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और अन्य खाद्य सामग्रियों के लिए काफी परेशानी हो रही है. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सोमवार को इन इलाकों में आटा, आलू, दाल, नमक का वितरण किया है.

सांसद ने माना हुई है गलती
ईटीवी भारत के सवाल पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार इन इलाकों में आना जरूर दुर्भाग्यपूर्ण है. इनमें ग्रामीणों की गलती या फिर हमारी गलती जो भी हो लेकिन कोरोना के इस कहर में इन सभी बातों को दरकिनार कर लोगों तक मदद पहुंचाने का कार्य होना चाहिए. उन्होंने आगे इन इलाकों में सड़कों पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन की ड्रोन से हो रही निगरानी, प्रवासियों की वापसी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

ईटीवी भारत के कार्यों को सांसद ने सराहा
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि लोगों को इन ग्रामीण इलाकों तक मदद पहुंचाने के लिए आगे आना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत के गांव तक पहुंचने पर उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत की भी टीम बधाई के पात्र हैं जो इस सुदूर ग्रामीण इलाके तक रिपोर्टिंग के लिए पहुंची है. सांसद ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को काफी मदद मिल रही है. इन इलाकों में भी सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे दाल-भात केंद्र जैसी चीजें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खोलने की जरूरत है. जिस पर सरकार को ध्यान देनी चाहिए.

व्यवसायियों ने भी लोगों से की आने की अपील
सांसद के साथ गांव में पहुंचे युवा व्यवसाई नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है. इसलिए उन्होंने जान-बूझकर ग्रामीण क्षेत्रों में मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. अब तक 50 से अधिक गांवों तक जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाई गई है. आगे इस प्रकार का कार्य करते रहने की भी बात उन्होंने कही है. उन्होंने अन्य व्यवसायियों से भी मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करने की अपील की है. हालांकि अपने गांव में पहली बार सांसद को देखकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और गांव के मांझी हडाम ने सांसद को सम्मानित भी किया. सांसद ने भी कहा इन जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाकर दिल को सही में सुकून मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.