धनबाद: जिले में गुरुवार (30 सितंबर ) को एक घर में अचानक जमीन धंसने से एक महिला और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गए हैं. दोनों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन के दौरान चाल धंसा, मिट्टी में दबे दो मजदूर
जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन
जमीन धंसने की ये घटना केंदुआडीह थाना क्षेत्र के अग्नि प्रभावित क्षेत्र राजपूत बस्ती में हुआ है. जिसमें जोरदार आवाज के साथ जमीन धंसने से आशा देवी नामक महिला के घर का एक हिस्सा जमींदोज हो गया. खुद आशा देवी भी जमीन धंसने से बने गोफ में समा गई. मां की चीख सुनकर उनका बेटा आनंद सिंह भी गोफ के अंदर कूद गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
राजपूत बस्ती को अग्नि प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. बारिश के कारण कई स्थानों पर छोटे छोटे गोफ बन गए हैं. कई घरों में दरारें भी पड़ चुकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक राजपूत बस्ती में भू-धंसान की घटनाएं कई बार घट चुकी है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व पीएमओ की टीम ने अग्नि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था, लेकिन राजपूत बस्ती का हाल जानना मुनासिब नहीं समझा. कुछ दिन पूर्व भी केंदुआडीह के गनसाडीह में एक युवक गोफ में समा गया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.