धनबाद: दीपावली का दिन नजदीक आ रहा है और दीपावली की नजदीकी को देखते हुए आज जिले में धनबाद विधायक राज सिन्हा और सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने गरीब और असहाय लोगों के बीच दीया और बाती का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-नियमित डीजीपी मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने पर असमंजस, सरकार को मांगनी है यूपीएससी के लिए गाइडलाइन
विधायक राज सिन्हा विधायक बनने के बाद से ही लगातार प्रत्येक साल सवा लाख दीयों का वितरण गरीब और असहाय लोगों के बीच जाकर करते आ रहे हैं. इस कड़ी में आज उनका साथ देने के लिए धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह भी पहुंचे. सांसद और विधायक दोनों ने खुले मैदान में जाकर लोगों के बीच दीये का वितरण किया. सांसद ने कहा कि धनबाद विधायक राज सिन्हा की ओर से नेक पहल प्रत्येक वर्ष की जाती है. प्रत्येक वर्ष धनबाद विधायक गरीबों के बीच जाकर दीपावली में लोगों को मदद पहुंचाते हैं यह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है और किसी भी गरीब के यहां अंधेरा नहीं होना चाहिए.
धनबाद विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'विधायक बनने के बाद से प्रत्येक वर्ष दीपावली के समय लोगों के घर प्रकाश बांटने का काम कर रहा हूं. मेरा मानना है कि चलो दिए जलाए हम यहां अंधेरा हो.' इसी के तहत प्रत्येक वर्ष सवा लाख दिए का वितरण उनकी ओर से किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को भी यह निर्देश दिया गया है कि वह जहां तक संभव हो सके प्रकाश पर्व पर लोगों को मदद करें और दीपावली के दिन महापुरुषों के सामने दिए जलाएं. कोरोना काल में एक तरफ लोग काफी संख्या में बेरोजगार हुए हैं. विधायक की इस प्रकार की पहल के बाद स्थानीय लोगों ने भी विधायक का आभार जताया.