धनबाद: खनन विभाग ने ईंट भट्ठे में छापेमारी कर नौ लाख पका ईंट और आठ टन अवैध कोयला मौके से बरामद किया है. बिना एनओसी के इस भठ्ठे का संचालन किया जा रहा था. संचालक के खिलाफ स्थानीय थाना में खनन विभाग के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
विभाग की टीम छापेमारी
बता दें कि राजगंज थाना क्षेत्र के पंचरुखी स्थित भवानी एंड संस ईंट भठ्ठे में खनन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची. अवैध कोयले से यहां ईंट को स्थाई चिमनी में पकाने का काम चल रहा था. साथ ही अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन कर ईंटों का निर्माण किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े भक्त, चारों ओर गूंज रहा ॐ नमः शिवाय
भट्ठे का संचालन कर रहे लोगों में हड़कंप
वहीं, आठ लाख पका ईंट और एक लाख चिमनी में डाले गए ईंट पाए गए. खनन विभाग के द्वारा भट्ठे के मालिक सुरेश कुमार भवानी के खिलाफ राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. छापेमारी का नेतृत्व खनन विभाग के डीएमओ निशांत अभिषेक कर रहे थे. विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से ईंट भट्ठे का संचालन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है.