धनबाद: कोरोना काल के दौरान जहरीली शराब बनाने का भी धंधा जोरों पर चल रहा है. डीसी उमाशंकर सिंह और एसएसपी अखिलेश बी वारियर के निर्देश पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान अंग्रेजी शराब बनाने की कच्ची समार्गी, निर्मित शराब, खाली बोतल और रैपर भी बरामद किया गया है.
हालांकि, छापेमारी के दौरान मौके से सभी तस्कर फरार हो गए, लेकिन जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी उस घर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. टुंडी डीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने टुंडी भलपहारी में छापेमारी की. यहां एक घर में अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री चल रही थी. यहां से शराब बनाने का कच्चा सामान बरामद किया गया. जब्त सामाग्री की कीमत 25 से 30 हजार बताई जा रही है.