ETV Bharat / city

धनबाद में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक, अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश - झारखंड समाचार

धनबाद में पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस बैठक में चुनावी कार्यों की समीक्षा की गई. इसके अलावा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Panchayat elections in Dhanbad
Panchayat elections in Dhanbad
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 6:41 PM IST

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा की गई. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में मतदान को लेकर पार्टी डिस्पैच, रूट चार्ट और चुनाव संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान धनबाद उपायुक्त, धनबाद एसएसपी, धनबाद ग्रामीण एसपी के अलावा जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः पूर्व मुखिया, पूर्व उप मुखिया सहित कई का मतदान सूची से नाम विलोपित, चुनाव लड़ने से रह जाएंगे वंचित


समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के हर बूथ पर स्वयं जाकर मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति से अवगत होने, क्लस्टर से बूथ की दूरी को ध्यान में रखकर रुट चार्ट बनाने और रूट चार्ट के साथ नजरी नक्शा भी निश्चित रूप से तैयार रखने का निर्देश दिया. बैठक में बूथ के अनुसार मैनपावर तैयार रखने, पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, ठहरने के स्थान पर पेयजल, शौचालय और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने, नाश्ता, भोजन, पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.


बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सेक्टर पेट्रोलिंग, जोनल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. साथ-साथ क्विक एक्शन टीम भी मौजूद रहेंगी. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व फोर्स की आवश्यकता का आकलन करने तथा मतदान से पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को क्लस्टर विजिट करने का निर्देश दिए. धनबाद में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. प्रथम चरण के लिए 14 मई को तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी, द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद और बाघमारा, तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल और एगारकुंड में मतदान होना है.

चौथे चरण में 27 मई को गोविंदपुर और निरसा में मतदान होगा. 17 मई को कोयला नगर के नेहरू कंपलेक्स में प्रथम चरण की काउंटिंग, 22 मई को द्वितीय चरण की काउंटिंग और 31 मई को तृतीय और चौथे चरण की काउंटिंग होगी. चारों चरणों के चुनाव में मुखिया के 256, पंचायत समिति सदस्य के 295, वार्ड सदस्य के 2952 तथा जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए मतदान होगा.

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा की गई. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में मतदान को लेकर पार्टी डिस्पैच, रूट चार्ट और चुनाव संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान धनबाद उपायुक्त, धनबाद एसएसपी, धनबाद ग्रामीण एसपी के अलावा जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः पूर्व मुखिया, पूर्व उप मुखिया सहित कई का मतदान सूची से नाम विलोपित, चुनाव लड़ने से रह जाएंगे वंचित


समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के हर बूथ पर स्वयं जाकर मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति से अवगत होने, क्लस्टर से बूथ की दूरी को ध्यान में रखकर रुट चार्ट बनाने और रूट चार्ट के साथ नजरी नक्शा भी निश्चित रूप से तैयार रखने का निर्देश दिया. बैठक में बूथ के अनुसार मैनपावर तैयार रखने, पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, ठहरने के स्थान पर पेयजल, शौचालय और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने, नाश्ता, भोजन, पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.


बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सेक्टर पेट्रोलिंग, जोनल पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. साथ-साथ क्विक एक्शन टीम भी मौजूद रहेंगी. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतदान से पूर्व फोर्स की आवश्यकता का आकलन करने तथा मतदान से पूर्व पुलिस पदाधिकारियों को क्लस्टर विजिट करने का निर्देश दिए. धनबाद में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. प्रथम चरण के लिए 14 मई को तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी, द्वितीय चरण में 19 मई को धनबाद और बाघमारा, तृतीय चरण में 24 मई को बलियापुर, कलियासोल और एगारकुंड में मतदान होना है.

चौथे चरण में 27 मई को गोविंदपुर और निरसा में मतदान होगा. 17 मई को कोयला नगर के नेहरू कंपलेक्स में प्रथम चरण की काउंटिंग, 22 मई को द्वितीय चरण की काउंटिंग और 31 मई को तृतीय और चौथे चरण की काउंटिंग होगी. चारों चरणों के चुनाव में मुखिया के 256, पंचायत समिति सदस्य के 295, वार्ड सदस्य के 2952 तथा जिला परिषद सदस्य के 29 पदों के लिए मतदान होगा.

Last Updated : Apr 24, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.