धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के उद्देश्य से धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. धनबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डीसी, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों की टीम मास्क जांच और नाइट कर्फ्यू में सभी प्रतिष्ठानों को बंद कराने पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला बरामद
कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त
धनबाद शहर के साथ-साथ जिले के प्रखंड अधिकारी और थाना के पुलिस भी अपने क्षेत्रों में सघन मास्क जांच अभियान चला रहे हैं. देर शाम बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति के नेतृत्व में बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों में सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजारों में आवाजाही कर रहे लोगों को कड़ी हिदायत भी दी गई. यहां तक कि पेट्रोल पंपों में भी जाकर जांच की गई और मास्क नहीं लगाए लोगों को फटकार लगाया.
बता दें कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ी है, धनबाद जिले के सभी इलाकों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. साथ ही लोगों की लापरवाही भी सामने नजर आ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर गंभीर हो गया है.