धनबाद: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के आकस्मिक निधन पर पूरा कोयलांचल शोकाकुल है. लगभग सभी पार्टी के नेताओं ने इसे देश के लिए एक बड़ी क्षति बताया. सभी पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस तरह के नेता का पैदा होना अब बहुत मुश्किल है. सिंदरी से भाजपा विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि यह देश और भाजपा के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
गौरतलब है कि रविवार को पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इसके बाद पूरे देश भर में शोक की लहर दौड़ गई. इसको लेकर सोमवार को पूरे देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया. सिंदरी विधानसभा से भाजपा विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि भाजपा और देश के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है.
उन्होंने अपना सादा जीवन व्यतीत किया कोई तामझाम उनके जीवन में नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग धरती पर बहुत कम आते हैं. उनके जाने से एक अध्याय का अंत हो गया है. फूलचंद मंडल ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.