ETV Bharat / city

7 मई से लापता है शख्स, तालाब से मिली बाइक, चुनाव ड्यूटी का हवाला देकर पुलिस नहीं कर रही पड़ताल

धनबाद/झरिया बस्ताकोला निवासी राणा सिंह पिछले सात मई से गायब हैं और परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है. जिसकी सूचना परिजनों ने झरिया थाना को की थी.12 मई को राणा सिंह की बाइक होरलाडीह तालाब में मिली, लेकिन चुनाव ड्यूटी का हवाला देकर पुलिस ने सही ढंग से जांच नहीं की.

लापता शख्स का नहीं चला पता
author img

By

Published : May 17, 2019, 2:46 PM IST

धनबाद/झरिया: बस्ताकोला निवासी राणा सिंह पिछले 7 मई से गायब है. जिसकी सूचना परिजनों ने झरिया थाना को की थी.12 मई को राणा सिंह की बाइक होरलाडीह तालाब में मिली, लेकिन चुनाव ड्यूटी के कारण पुलिस बल की कमी होने से तहकीकात नहीं हो पाई.

लापता शख्स का नहीं चला पता

अनहोनी की आशंका
परिजन राणा सिंह के साथ कोई अनहोनी का अंदेशा लगा रहे हैं. तब पुलिस हरकत में आई और होरलाडीह तालाब में झरिया पुलिस और बोडरागढ़ पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा खोजबीन कराई, लेकिन राणा सिंह का पता नहीं चला.

सात मई से लापता
इधर, झरिया पुलिस भी अनहोनी की आशंका से सनहा दर्ज कर ली है और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. राणा सिंह की खोजबीन भी की जा रही है. बताया जाता है कि गत 7 मई को राणा सिंह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से गायब हो गए थे. उसके बाद पत्नी ने झरिया थाना में गायब होने का मामला दर्ज कराया था. पत्नी के अनुसार राणा सिंह 7 मई को घर से निकले और फिर लौटकर घर नहीं आए. मोबाइल भी उसी दिन से बंद है.

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, सिनेस्टार मनोज तिवारी के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़

हत्या की आशंका
बता दें कि गायब राणा सिंह अपने रिश्तेदार की मोबाइल एजेंसी में पैसे कलेक्शन का काम करते थे. राणा सिंह के रिश्तेदार मदन सिंह ने राणा सिंह के अपहरण या हत्या की आशंका जताई है.

धनबाद/झरिया: बस्ताकोला निवासी राणा सिंह पिछले 7 मई से गायब है. जिसकी सूचना परिजनों ने झरिया थाना को की थी.12 मई को राणा सिंह की बाइक होरलाडीह तालाब में मिली, लेकिन चुनाव ड्यूटी के कारण पुलिस बल की कमी होने से तहकीकात नहीं हो पाई.

लापता शख्स का नहीं चला पता

अनहोनी की आशंका
परिजन राणा सिंह के साथ कोई अनहोनी का अंदेशा लगा रहे हैं. तब पुलिस हरकत में आई और होरलाडीह तालाब में झरिया पुलिस और बोडरागढ़ पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा खोजबीन कराई, लेकिन राणा सिंह का पता नहीं चला.

सात मई से लापता
इधर, झरिया पुलिस भी अनहोनी की आशंका से सनहा दर्ज कर ली है और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. राणा सिंह की खोजबीन भी की जा रही है. बताया जाता है कि गत 7 मई को राणा सिंह जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से गायब हो गए थे. उसके बाद पत्नी ने झरिया थाना में गायब होने का मामला दर्ज कराया था. पत्नी के अनुसार राणा सिंह 7 मई को घर से निकले और फिर लौटकर घर नहीं आए. मोबाइल भी उसी दिन से बंद है.

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, सिनेस्टार मनोज तिवारी के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़

हत्या की आशंका
बता दें कि गायब राणा सिंह अपने रिश्तेदार की मोबाइल एजेंसी में पैसे कलेक्शन का काम करते थे. राणा सिंह के रिश्तेदार मदन सिंह ने राणा सिंह के अपहरण या हत्या की आशंका जताई है.

Intro:एंकर-- झरिया के बस्ताकोला निवासी व मोबिल एजेंसी के कर्मचारी राणा सिंह 7 मई से लापता है राणा सिंह की मोटरसाइकिल JH 9 Q 1937 बोडरागढ़ ओपी क्षेत्र के होरलाडीह तालाब से बरामद हुआ है जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। Body:भीओ -- झरिया के बस्ताकोला निवासी राणा सिंह पिछले 7 मई से गायब है जिसकी सूचना परिजनों ने झरिया थाना को की थी 12 मई को राणा सिंह की मोटरसाइकिल होरलाडीह तालाब में मिली। लेकिन चुनाव ड्यूटी के कारण पुलिस बल की कमी होने से तहकीकात नहीं हो पाई परिजन राणा सिंह के साथ कोई अनहोनी का अंदेशा लगा रहे हैं तब पुलिस हरकत में आई और होरलाडीह तालाब में झरिया पुलिस और बोडरागढ़ पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा खोजबीन कराई लेकिन लापता राणा सिंह का पता नहीं चला।

इधर झरिया पुलिस भी अनहोनी की आशंका से सनहा दर्ज कर ली है और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है और राणा सिंह की खोजबीन भी की जा रही है बताया जाता है कि गत 7 मई को राणा सिंह जोरापोखर थाना क्षेत्र से गायब हो गए थे उसके बाद पत्नी ने झरिया थाना में गायब होने का मामला दर्ज कराया था पत्नी के अनुसार राणा सिंह 7 मई को घर से निकले और फिर लौट कर घर नहीं आए और मोबाइल भी उसी दिन से स्विच ऑफ है।

गायब राणा सिंह अपने रिश्तेदार की मोबाइल एजेंसी में पैसे कलेक्शन का काम करते थे। इधर गायब राणा सिंह के रिश्तेदार मदन सिंह ने राणा सिंह के अपहरण या हत्या की आशंका जताई है।Conclusion:परिजन तो राणा सिंह को खोजने में नाकामयाब हो कर पुलिस की शरण मे आई और पुलिस की हाँथ भी अभी तक खाली हैं देखना हैं अब पुलिस क्या करती हैं क्या राणा सिंह अपने परिजन को सही सलामत मिलता हैं या इसके साथ कोई अनहोनी की खबर मिलती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.