धनबादः बाघमारा के गोमो हरिणा मुख्य मार्ग पर हड़कूप भठा के सामने देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुलदीप महतो के रूप में की गई है. मृतक युवक डेको आउटसोर्सिंग कंपनी का कर्मी था. घटना के बाद मौके पर आसपास के कई ग्रामीण जुट गए और कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी वाहनों की कतार लग गई.
घटना की सूचना पाकर बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क जाम को समाप्त कराने के साथ वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चालू कराने का काम किया. फिलहाल, बरोरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम, चुनाव चिन्ह हो सकता है फ्रीज
कुलदीप बीसीसीएल के एरिया वन के अंतर्गत संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुलदीप महतो विषुणगढ़ स्थित आवास से बाइक पर सवार होकर बरोरा क्षेत्र स्थित कार्यस्थल पर जा रहा थे. इस क्रम में हड़कूप भठा के सामने एक ट्रैक्टर से ओवर टेक करने के प्रयास में बाइक का संतुलन खराब हो गया तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ब्लोरो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कुलदीप महतो की मौके पर मौत हो गई.
वहीं, घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों ने तरह-तरह की मांग रखने लगे, जिसमें मुख्य रूप से रोड के दोनों तरफ बैरियर लगाने और घटनास्थल पर ग्रामीण रक्षा दल की गठन सहित कई अन्य मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ग्रामीणों को समझाने मे सफल हो पाई.