धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर पंचायत के सुफलडीह के रहने वाले 33 वर्षीय विमल मंडल ने अपने ही घर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. विमल खेती बाड़ी कर अपना जीवन चलाता था. आमदनी अच्छी नहीं रहने के कारण पत्नी के साथ हमेशा विवाद होते रहता था. जिस कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. डेढ़ साल के बेटे के साथ पत्नी के मायके चले जाने के बाद से ही वाह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
पुलिस को दी गई सूचना
रात में खाना खाने के बाद वह आपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह होने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला. अनहोनी की आशंका पर लोगों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया. आखिर में लोगों ने इसकी सूचना बलियापुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एएसआई राजकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर पंखे से झूल रहे विमल के शव को नीचे उतारा.
ये भी पढ़ें- B-tech कर नौकरी नहीं मिली तो मांगी 20 लाख रुपए रंगदारी, गिरफ्तार
2017 में हुई थी शादी
परिजनों का कहना है कि साल 2017 में विमल की शादी बरवाअड्डा के रहने वाले त्रिभुवन मंडल की बेटी अन्ना के साथ हुई थी. विमल खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करता था. करीब डेढ़ साल पूर्व पत्नी ने पीएमसीएच में एक बेटे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद से ही पत्नी मायके में रह रही थी. बेटे के साथ पत्नी के मायके चले जाने के बाद से ही विमल मानसिक तनाव में रहने लगा था.
ये भी पढ़ें- रात होने के कारण स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही सो गए बाप-बेटी, सुबह मिला बेटी का शव
पुलिस कर रही जांच
परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर कई बार सामाजिक स्तर पर भी निपटारा किया गया था. मानसिक रूप से परेशान विमल का इलाज रांची से चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.