धनबादः जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. मौके पर मौजूद युवक के एक साथी ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश
निचितपुर बेहरागड़ा जंगल के पास एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. दोनो को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक केंदुआडीह का बताया जा रहा है, जबकि युवती निचितपुर की रहनेवाली है. मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने एक दोस्त के साथ पिकअप वैन से युवती से मिलने निचितपुर पहुंचा था. साइकिल से युवती भी मिलने के लिए पहुंची. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया. युवक के दोस्त ने दोनों को पिकअप वैन से धनबाद लाकर एक निजी अस्पताल ने भर्ती कराया. बरोरा थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.