धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. शाम के लगभग 5 बजे बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मालिक को रिवॉल्वर की बट से मारकर घायल भी कर दिया और अपने साथ ज्वेलरी लूटकर चलते बने. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुटी गयी है.
इसे भी पढ़ें-बदमाश ने ज्वेलरी शॉप पर की लूट, घटना CCTV में कैद
गोविंदपुर बाजार स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शॉप पर बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे. दो अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर दुकान के मालिक को अपने कब्जे में ले लिया और ज्वेलरी लूट लिया. इस बीच मालिक के द्वारा विरोध भी किया गया. जिस पर अपराधियों ने रिवाल्वर के बट से मारकर मालिक को घायल भी कर दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ज्वेलरी शॉप से निकलने के बाद सड़क पर भी कुछ लोगों से अपराधियों की हाथापाई हुई. जिसके बाद अपराधी रिवाल्वर दिखाते हुए एक अन्य राहगीर की मोटरसाइकिल को भी लेकर भाग निकले.
वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दी है. अपराधियों के द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल पर बोकारो का नंबर अंकित है. हालांकि जांच के क्रम में पुलिस ने बताया कि अपराधियों के द्वारा छोड़ा गया मोटरसाइकिल पर गलत नंबर अंकित है. अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान के मालिक का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया था. जिसे बाद में धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क किनारे एक झाड़ियों से बरामद किया गया.