धनबादः जिले के जोड़ा फाटक स्थित शक्ति मंदिर प्रांगण में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समाज के लोगों ने लोहड़ी का पर्व मनाया. समाज के लोगों में बहुत ही खुशी का माहौल दिखा. सबने अलाव जला कर उसमें मूंगफली, रेवड़ी, तिल को आग में डालकर परिक्रमा की. जिसके बाद एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई भी दी.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के बीच आस्था की डुबकी, गंगा सागर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान
वहीं शक्ति मंदिर कमेटी के सचिव अरुण भंडारी ने बताया कि आज के दिन पंजाबी किसानों के लिए लोहड़ी इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि लोहड़ी के अगले दिन से यहां नए साल की शुरुआत मानी जाती है. इसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस अवसर पर सिखों में नई फसल की पूजा की जाती है. इस समय पंजाब में गन्ने की फसल की कटाई की जाती है. नई फसल का गुड़ त्योहार में प्रयोग किया जाता है. सिख संप्रदाय के लोग जश्न मनाते हैं. लोहड़ी का त्योहार विवाहित दंपतियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इस मौके पर बेटी और बहू को तोहफा भी दिया जाता है.