धनबाद: पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है कोरोना के कहर के कारण धनबाद में भी जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. धारा 144 लागू है, लेकिन इसके बावजूद भी अवैध शराब कारोबारी जमकर कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.
आपको बता दें कि जिले के धनसार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता पाई है. लॉकडाउन के बावजूद भी जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब का काला कारोबार चल रहा है. बहुत जगहों पर नकली शराब बेचे जाने की भी जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों की मदद को बढ़ते हाथ, रेलवे गुड्स ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने मुहैया कराया भोजन
हालांकि, बीच-बीच में पुलिस भी इन शराब कारोबारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है. धनसार थाना पुलिस ने दो बोलेरो में भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.