धनबाद: कोरोना के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. डाइविंग लाइसेंस बनाने वाले लोग काफी परेशानी का सामना वर्तमान में भी कर रहे हैं. धनबाद में स्लॉट की संख्या कम होने को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतपाल ब्रोका जिला परिवहन पदाधिकारी से मिले और उनसे स्लॉट और समय को बढ़ाने की मांग की.
स्लॉट की संख्या बढ़ाने की मांग
कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सतपाल ब्रोका ने आवेदन देकर जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव से स्लॉट की संख्या बढ़ाने और स्लॉट के समय को भी बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाइसेंस का काम बिल्कुल बंद था. अब लोगों को अनलॉक में छूट दिए जाने के बाद भारी संख्या में गाड़ियां भी निकल रही हैं और नए लाइसेंसधारी भी सामने आ रहे हैं, लेकिन स्लॉट की संख्या मात्र 1 सौ है और स्लॉट के लिए 8 बजे का समय निर्धारित है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग स्लॉट को बुक करते हैं लेकिन यह संभव नहीं हो पाता है.
लोगों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना
सतपाल ब्रोका ने कहा कि ऑनलाइन बुक नहीं करा पाने के कारण लोग बेवजह वेंडर के चक्कर में पड़ते हैं और उन्हें अपनी जेब भी खाली करनी पड़ती है. जिस कारण आज जिला परिवहन पदाधिकारी से मिलकर उन्हें इन सारी समस्याओं से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि अगर यह दो चीजें सुधर जाए तो लोगों को काफी कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़े- प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा
10 से 15 दिनों में समस्या होगी समाप्त
इस पूरे मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि कोरोना काल के कारण कार्य को बंद किया गया था. फिर भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए स्लॉट की संख्या एक सौ की गई थी. अब स्लॉट को बढ़ाकर 200 कर दिया गया है जो यहां की क्षमता के अनुसार है. उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि अगले 10 से 15 दिनों में सारी समस्या समाप्त हो जाएगी.