धनबाद: कोयलांचल में शुक्रवार को 45 लोगों ने नामांकन किया इसके साथ नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो गई. स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद तय हो जाएगा कि पूरे धनबाद जिले में कितने लोग चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें-गोडसे बयान : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में दोबारा माफी मांगी
नामांकन में मुख्य रूप से जेवीएम के पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा और नेता कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने नामांकन किया, साथ ही साथ डीसी रेल लाइन चालू करने को लेकर आंदोलन से चर्चा में आए विनोद गोस्वामी ने भी अपना नामांकन किया.
बता दें कि इस चुनाव में जेवीएम को जिले में तगड़ा झटका लगा है क्योंकि टुंडी विधानसभा से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज ज्ञानरंजन सिन्हा ने अपने समर्थकों सहित पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय नामांकन कर लिया है. वहीं, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने धनबाद विधानसभा से आजसू के टिकट पर नामांकन किया है.