धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र के बरईगढ़ा से सोनवाद जाने के रास्ते में चापापुर वन कोलियरी के बंद खदान में अवैध खनन के दौरान लगभग 40 से 50 फीट के दायरे में अवैध उत्खनन स्थल का मुहाना और आसपास का इलाका जमींदोज हो गया. स्थानीय लोगों ने अवैध उत्खनन में एक से दो व्यक्ति के दबे होने की आशंका व्यक्त की है. जमींदोज में सोनवाद जाने का रास्ता भी धंस गया है. कई स्थानों पर दरारें पड़ गई हैं. घटना के बाद सोनबाद गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है. घटना देर शाम होने के कारण ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन को भी इस मामले की अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड ने जारी की सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के खिलाड़ियों की सूची, ईशान किशन बने कप्तान
जानकारी के अनुसार, चापापुर वन कोलियरी कई वर्ष पहले ही बंद हो चुका है. बंद खदान के बगल में जंगल और झाड़ियों के बीच कई कोयला तस्कर अवैध मुहाना बना कर कोयले का खनन करते हैं. निरसा और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका होने का फायदा कोयला चोर उठा रहे हैं. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोयला चोर उक्त स्थान पर आकर कोयले की कटाई करते हैं और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित भट्ठे में खपा देते हैं. अवैध उत्खनन क्षेत्र निरसा थाना के अंदर पड़ता है. वहीं, भट्ठा गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसका कोयला चोर आसानी से फायदा उठाते हैं. उक्त स्थान पर कोयला चोरों द्वारा दर्जनों अवैध उत्खनन स्थल बना कर धड़ल्ले से कोयला चोरी किया जाता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हर दिन की तरह शुक्रवार को भी कोयला चोर उक्त मुहाने में घुसकर कोयला कटाई कर रहे थे. देर शाम में अचानक तेज आवाज के साथ लगभग 40 से 50 फीट के दायरे में अवैध खनन स्थल जमींदोज हो गया. अवैध खनन के जमींदोज होने के दौरान ऊपर में बड़े-बड़े पेड़ भी अपने स्थान से खिसककर काफी नीचे जा चुके हैं. अचानक तेज आवाज के साथ भूं-धंसान होने के कारण खदान के अंदर काम कर रहे मजदूर आनन-फानन में बाहर निकले. कई मजदूरों को हल्की चोटें भी आई हैं. वहीं, तीन लोगों के दबे होने की बातें कही जा रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.