ETV Bharat / city

बीसीसीएल कोलियरी से लाखों की संपत्ति की लूट, गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - गार्ड को बंधक बनाकर कोलियरी में लूट

धनबाद के सुदामडीह के एएसपी कोलियरी में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है. 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने गार्डों के साथ मारपीट कर 2 लाख से ज्यादा की संपत्ति लूटकर फरार हो गए हैं.

robbery by taking the guard hostage
गार्ड को बंधक बनाकर लूट
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 1:36 PM IST

धनबाद: जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एएसपी कोलियरी में बीती रात 20 से 25 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने कोलियरी के सीओसीपी में तैनात गार्डों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद पेलोडर मशीन की बैटरी समेत 2 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. गार्डों का मोबाइल छिन कर भाग रहे अपराधियों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. बाद में घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं- रांची में नशे के 5 सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद

लाखों के सामान की लूट

बीसीसीएल के गार्डों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे 4 लोग नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पहले धावा बोला फिर गार्डों को बंधक बनाकर हाथ और पैर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद स्टोर के सामने खड़े दो पे लोडर से 4 बैटरी और स्टोर से कीमती सामान को कब्जे में ले लिया. करीब 2 घंटे तक लूटपाट के बाद लगभग 2:45 बजे के करीब सभी गार्डों का मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गए. बाद में बंधक बने सभी लोगों ने अपने एक सहयोगी को किसी तरह घटना के संबंध में जानकारी दी. तब सीआईएसफ जवान के साथ पहुंचे सहयोगी के द्वारा हाथ पैर की रस्सी खोली गई.

देखें वीडियो

घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

लूटपाट की घटना की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन से मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं मौके पर मौजूद गार्डों ने रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है. उनका कहना है कि यहां पर बीसीसीएल की काफी गाड़ियों का रखरखाव होता है. ऐसे में इस जगह पर सीआएसएफ की तैनाती होनी चाहिए.

धनबाद: जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एएसपी कोलियरी में बीती रात 20 से 25 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने कोलियरी के सीओसीपी में तैनात गार्डों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद पेलोडर मशीन की बैटरी समेत 2 लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. गार्डों का मोबाइल छिन कर भाग रहे अपराधियों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. बाद में घटना की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं- रांची में नशे के 5 सौदागर गिरफ्तार, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद

लाखों के सामान की लूट

बीसीसीएल के गार्डों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे 4 लोग नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने पहले धावा बोला फिर गार्डों को बंधक बनाकर हाथ और पैर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद स्टोर के सामने खड़े दो पे लोडर से 4 बैटरी और स्टोर से कीमती सामान को कब्जे में ले लिया. करीब 2 घंटे तक लूटपाट के बाद लगभग 2:45 बजे के करीब सभी गार्डों का मोबाइल लेकर अपराधी फरार हो गए. बाद में बंधक बने सभी लोगों ने अपने एक सहयोगी को किसी तरह घटना के संबंध में जानकारी दी. तब सीआईएसफ जवान के साथ पहुंचे सहयोगी के द्वारा हाथ पैर की रस्सी खोली गई.

देखें वीडियो

घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस

लूटपाट की घटना की जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन से मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, वहीं मौके पर मौजूद गार्डों ने रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है. उनका कहना है कि यहां पर बीसीसीएल की काफी गाड़ियों का रखरखाव होता है. ऐसे में इस जगह पर सीआएसएफ की तैनाती होनी चाहिए.

Last Updated : Nov 13, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.