ETV Bharat / city

CBSE 10वीं की परीक्षा में मैकेनिक का बेटा बना है स्टेट टॉपर, बनना चाहता है इंजीनियर - धनबाद का सीबीएसई स्टेट टॉपर

डीएवी कोयला नगर धनबाद के छात्र साईं कृष्णा CBSE 10वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. बता दें कि कृष्णा के पिता मैकेनिक का काम करते हैं. पूरे परिवार में कृष्णा की सफलता से खुशी की लहर है.

Krishna of Dhanbad has become state topper in CBSE 10th exam, CBSE topper in Dhanbad,  CBSE 10th result,  CBSE 10वीं की परीक्षा में धनबाद के कृष्णा बने स्टेट टॉपर,  धनबाद का सीबीएसई स्टेट टॉपर,  सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
परिजन के साथ स्टेट टॉपर कृष्णा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:33 PM IST

धनबाद: डीएवी कोयला नगर के छात्र साईं कृष्णा CBSE 10वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. कृष्णा के पिता फ्रिज और एसी के मैकेनिक हैं. कृष्णा के स्टेट टॉपर होने पर परिवार में काफी खुशी का माहौल है. कृष्णा आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं.

देखें पूरी खबर

इंजीनियर बनना चाहते हैं कृष्णा
बता दें कि कृष्णा के पिता प्रभाकर पिल्लई पेशे से मैकेनिक हैं. घर-घर जाकर एसी और फ्रिज की रिपेयरिंग करने का काम करते हैं. कृष्णा की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. कृष्णा इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और स्कूल के टीचर को दे रहे हैं. कृष्णा का कहना है कि उनके मार्गदर्शन के कारण ही यह सफलता हासिल हुई है. कृष्णा कहते हैं किसी भी काम को दूसरे दिन पर न टालें. काम को उसी दिन करने की कोशिश करें, तभी बेहतर परिणाम मिलेंगे. कृष्णा अब आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं.

स्टेट टॉपर कृष्णा और उनके परिजनों से बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने किया पंजाब के पुलिस के अधिकारी को ट्रैप करने का प्रयास, 10 गिरफ्तार


परिजन और प्राचार्य खुश
कृष्णा के पिता प्रभाकर पिल्लई का कहना है कि कृष्णा ने यह सफलता अपनी मेहनत पर हासिल की है. वहीं, मां का कहना है कि कृष्णा बचपन से ही काफी मेहनती रहा है. स्कूल के प्राचार्य भी छात्र की सफलता पर काफी खुश हैं.

धनबाद: डीएवी कोयला नगर के छात्र साईं कृष्णा CBSE 10वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. कृष्णा के पिता फ्रिज और एसी के मैकेनिक हैं. कृष्णा के स्टेट टॉपर होने पर परिवार में काफी खुशी का माहौल है. कृष्णा आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं.

देखें पूरी खबर

इंजीनियर बनना चाहते हैं कृष्णा
बता दें कि कृष्णा के पिता प्रभाकर पिल्लई पेशे से मैकेनिक हैं. घर-घर जाकर एसी और फ्रिज की रिपेयरिंग करने का काम करते हैं. कृष्णा की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. कृष्णा इस सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और स्कूल के टीचर को दे रहे हैं. कृष्णा का कहना है कि उनके मार्गदर्शन के कारण ही यह सफलता हासिल हुई है. कृष्णा कहते हैं किसी भी काम को दूसरे दिन पर न टालें. काम को उसी दिन करने की कोशिश करें, तभी बेहतर परिणाम मिलेंगे. कृष्णा अब आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं.

स्टेट टॉपर कृष्णा और उनके परिजनों से बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र

ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने किया पंजाब के पुलिस के अधिकारी को ट्रैप करने का प्रयास, 10 गिरफ्तार


परिजन और प्राचार्य खुश
कृष्णा के पिता प्रभाकर पिल्लई का कहना है कि कृष्णा ने यह सफलता अपनी मेहनत पर हासिल की है. वहीं, मां का कहना है कि कृष्णा बचपन से ही काफी मेहनती रहा है. स्कूल के प्राचार्य भी छात्र की सफलता पर काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.