ETV Bharat / city

खादी भंडार ने भी कोरोना की लड़ाई में बढ़ाया हाथ, उपायुक्त को सौंपा 500 मास्क

धनबाद में खादी ग्राम उद्योग संघ भी अब आगे आकर मदद में जुट गया है. खादी मिशन मुंबई के निर्देशानुसार खादी के कपड़ों से बने 500 मास्क धनबाद उपायुक्त को सौंपा गया जो जरूरतमंदों को दिया जाएगा. मास्क सौंपने के बाद संघ के लोग सड़कों पर भी मास्क बांटने के लिए निकले.

Khadi Village Industries Association
खादी ग्राम उद्योग संघ
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:33 PM IST

Updated : May 4, 2020, 3:10 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस की लड़ाई के खिलाफ धनबाद में खादी ग्राम उद्योग संघ भी अब आगे आकर मदद में जुट गया है. खादी मिशन मुंबई के निर्देशानुसार खादी के कपड़ों से बने 500 मास्क धनबाद उपायुक्त को सौंपा गया जो जरूरतमंदों को दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
बता दें कि खादी मिशन मुंबई ने देश के सभी खादी भंडार संचालित कर रहे अपनी इकाइयों को खादी से बने मास्कों को लोगों तक पहुंचाने की दिशा में पहल करते हुए यह निर्देश दिया है. सभी जिलों के उपायुक्त को 500 मास्क तत्काल उपलब्ध कराया जाए और आगे और भी जरूरत पड़ने पर इस प्रकार की पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन की ड्रोन से हो रही निगरानी, प्रवासियों की वापसी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर संचालित खादी ग्राम उद्योग संघ के लोगों ने धनबाद उपायुक्त को मास्क सौंपा. धनबाद उपायुक्त को मास्क सौंपने के बाद यह सड़कों पर भी मास्क बांटने के लिए निकले. धनबाद खादी ग्राम उद्योग संघ के जिला सचिव ने बताया कि अभी तक 1000 खादी से बने मास्क को बांटा जा चुका है और आगे जिस प्रकार का दिशा-निर्देश खादी मिशन का होगा उसे किया जाएगा. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में धनबाद में सभी वर्ग जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए आगे आए हुए हैं और लगातार जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.

धनबाद: कोरोना वायरस की लड़ाई के खिलाफ धनबाद में खादी ग्राम उद्योग संघ भी अब आगे आकर मदद में जुट गया है. खादी मिशन मुंबई के निर्देशानुसार खादी के कपड़ों से बने 500 मास्क धनबाद उपायुक्त को सौंपा गया जो जरूरतमंदों को दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
बता दें कि खादी मिशन मुंबई ने देश के सभी खादी भंडार संचालित कर रहे अपनी इकाइयों को खादी से बने मास्कों को लोगों तक पहुंचाने की दिशा में पहल करते हुए यह निर्देश दिया है. सभी जिलों के उपायुक्त को 500 मास्क तत्काल उपलब्ध कराया जाए और आगे और भी जरूरत पड़ने पर इस प्रकार की पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन की ड्रोन से हो रही निगरानी, प्रवासियों की वापसी को लेकर रेल प्रशासन सतर्क

धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर संचालित खादी ग्राम उद्योग संघ के लोगों ने धनबाद उपायुक्त को मास्क सौंपा. धनबाद उपायुक्त को मास्क सौंपने के बाद यह सड़कों पर भी मास्क बांटने के लिए निकले. धनबाद खादी ग्राम उद्योग संघ के जिला सचिव ने बताया कि अभी तक 1000 खादी से बने मास्क को बांटा जा चुका है और आगे जिस प्रकार का दिशा-निर्देश खादी मिशन का होगा उसे किया जाएगा. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में धनबाद में सभी वर्ग जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए आगे आए हुए हैं और लगातार जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.

Last Updated : May 4, 2020, 3:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.